सामान्य अध्ययन सी.एस.ई प्रारंभिक परीक्षा 2025
- Ramesh Singh
- May 29
- 1 min read
संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित 2025 की प्रारंभिक परीक्षा संपन्न हो चुकी है और आप सब अब तक अपने स्कोर का अंदाजा लगा चुके होंगे! इस संबंध में दो बातें कहना चाहूंगा:
पिछले वर्षों की तरह ही इस बार भी अर्थशास्त्र और भारतीय अर्थव्यवस्था पर पूछे गए प्रश्नों की प्रकृति वैसी ही रही: कुछ प्रश्न पूर्णतः अवधारणात्मक, कुछ पूरी तरह से तथ्यात्मक (नवीन आर्थिक घटनाक्रमों पर आधारित), और कुछ मिश्रित (अवधारणात्मक+तथ्यात्मक)।
अगर आपको लगता है कि आप प्रारंभिक परीक्षा में उत्तीर्ण हो रहे हैं तो समय गंवाने के बदले सीधा जुट जाएं "उत्तर लेखन अभ्यास" में!
मुख्य परीक्षा से पहले आपसे मेरी मुलाकात होगी एक लाइव वेबिनर (McGraw Hill द्वारा आयोजित) में जिसमें आप हमसे सीधा अपने सवाल पूछ सकेंगे।
धन्यवाद!
Comentários